-सीरगोवर्धन में बरामद डेटोनेटर मामले का लंका पुलिस ने किया खुलासा

-गिरफ्तार मेन आरोपी ने विरोधी को जेल भेजवाने के लिए रची थी साजिश

लंका थाना क्षेत्र के रविदास मंदिर से एक किमी की दूरी पर हाल ही में भारी मात्रा में मिले डेटोनेटर के मामले का मंगलवार को लंका पुलिस ने पटाक्षेप किया। ग्राम प्रधान के चुनाव में मिली हार का बदला लेने और विरोधी को जेल भेजवाने के लिए यह साजिश रची गई थी। मामले में मुख्य आरोपी मिर्जापुर, रजौरी निवासी शंकर उर्फ गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चुनाव में मिली हार का बदला

लौटूबीर मंदिर के पास रविवार की सुबह कार्टून में मिले डेटोनेटर की जांच में जुटी पुलिस ने मिर्जापुर के कई डेटोनेटर डिस्ट्रीब्यूटर्स को उठाया था। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया कि धौलपुर राजस्थान फैक्ट्री से बने डेटोनेटर को मिर्जापुर के एक होलसेलर ने लोकल डिस्ट्रीब्यूटर प्रेमशंकर को दिया था। उसे उठाकर पूछताछ हुई तो मामले की गुत्थी सुलझ गई। सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रेमशंकर के गोदाम में तैनात गार्ड जगदम्बा की मिलीभगत से उसी गांव का चंद्र शंकर उर्फ गुड्डू ने डेटोनेटर पार कराये थे। प्रेम शंकर से प्रधानी का चुनाव हारने के बाद से गुड्डू उसे लगातार फंसाने की साजिश रच रहा था। कुछ दिनों पूर्व चुनार किला व अहरौरा रेल ट्रैक पर भी डेटोनेटर रखकर पुलिस को सूचना दी थी। बाद में पीएम मोदी के आगमन की जानकारी मिलने के बाद बनारस में गुड्डू ने डेटोनेटर रखकर पुलिस के होश उड़ा दिए। कार्टून पर दर्ज नंबर व नाम के सहारे पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में लंका थाना प्रभारी भारत भूषण त्रिपाठी, एसआई अमरेंद्र पाण्डेय, एसआई श्रीप्रकाश सिंह, अतुल राय, विनायक त्रिपाठी आदि रहे।