- दशाश्वमेध पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर, क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी का सारा माल भी पास से हुआ बरामद

- घर पर पेंटिंग करने के लिए हुए थे दाखिल और रेकी कर उड़ाया था माल

VARANASI: अगर आप घर पर रंगाई-पोताई या फिर किसी अन्य काम के लिए लेबर को अपने घर पर बुला रहे हैं तो जरा अलर्ट रहें। क्योंकि ये लोग आपके घर पर हाथ भी साफ कर सकते हैं। जी हां, ऐसे ही एक मामले का खुलासा दशाश्वमेध पुलिस ने किया है। पुलिस ने क्षेत्र में हुई एक चोरी के मामले में जिन दो चोरों को पकड़ा है वे दोनों घर में पेटिंग करने के बहाने दाखिल होते थे और मौका देखकर रात के वक्त घर में एंट्री लेकर सारा माल उड़ा देते थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है।

काम के दौरान की थी रेकी

पुलिस के मुताबिक दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के राणा महल घाट पर बीते दिनों रवि शंकर यादव के मकान में चोरों ने हाथ साफ किया था। पुलिस ने जब जाल बिछाया तो पता चला कि चोरी में दशाश्वमेध के ही दो लोग शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने दोनों सस्पेक्टेड युवकों पर नजर रखी और मंगलवार को दोनों को गिरजाघर चौराहे से तब पकड़ा जब दोनों चोरी का सामान बेचने जा रहे थे। पुलिस की मानें तो पकड़े गए अभिषेक भट्टाचार्या निवासी देवनाथपुरा और उत्तमदास उर्फ बुढ़ऊ ने रवि के मकान में बतौर पेंटर काम किया था। इस दौरान दोनों ने पूरे मकान की रेकी कर ली थी और मौका मिलते ही एक दिन रात के वक्त घर में एंट्री ली और सारा सामान समेट लिया। पुलिस के मुताबिक अभिषेक इससे पहले भी चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है और चोरी के ही एक मामले में वह जेल की हवा भी खा चुका है।