- नौकरी से निकालने से नाराज होकर मेसेज कर मांगी थी दस लाख की रंगदारी

- नशे की हलात में चार दिन से पड़ा था जंक्शन के प्लेटफार्म पर

BAREILLY :

शास्त्री मार्केट के दवा व्यापारी से दस लाख की रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि फरीदपुर निवासी पूर्व नौकर शोएब निकला। संडे सुबह पुलिस ने शोएब को जंक्शन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया। वह नशे की हालत में चार दिन से प्लेटफार्म पर ही पड़ा था। पूछताछ के दौरान शोएब ने बताया कि रुपए के लालच में उसने दवा व्यापारी से रंगदारी मांगी थी। आठ महीने पहले उसे जबरन नौकरी से निकाल दिया गया था। इन दिनों वह बेरोजगारी से परेशान था तो गुस्से में आकर धमकी भरा मैसेज किया था।

19 अक्टूबर को दी धमकी

ज्ञात हो शास्त्री मार्केट के वसी काम्पलैक्स में अनुज गोयल की दवा की थोक की दुकान है। 19 अक्टूबर को वह दुकान पर बैठे थे, अपराह्न करीब चार बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि दस लाख रुपए भेज दो। मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जानता हूं। अगर रुपए नहीं भेजे तो परिवार के सदस्यों को जान से मार दूंगा। मैसेज आने के बाद व्यापारी घबरा गया। व्यापारियों ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया। व्यापारियों में घटना को लेकर आक्रोश था। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि फरीदपुर का रहने वाला शोएब अनुज के यहां काम करता था। करीब आठ माह पहले उन्होंने शोएब को निकाल दिया था। जिससे नाराज होने व बेरोजगारी के कारण रुपए कमाने के लालच में उसने धमकी दी थी। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने शोएब को जेल भेज दिया है।