- ट्रांसपोर्ट के सिलसिले में आया था गोरखपुर

- मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दबोचा

GORAKHPUR: कैंट पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने होटल में ठहरे एक शातिर बदमाश सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से देशी पिस्टल व नकदी बरामद की है। कैंट इंस्पेक्टर रवि कुमार राय और रेलवे चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन के सामने रॉयल गेस्ट हाउस में ठहरा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वह पुलिस बल के साथ होटल पर पहुंचे और मुखबिर की निशानदेही पर बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान कुशीनगर के कप्तानगंज क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले सद्दाम हुसैन के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम नारायण तिवारी, दीपक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल लालचंद, कांस्टेबल अनुराग सिंह, आशुतोष सिंह, विजय तिवारी, धर्मेंद्र चौधरी, कृष्ण कुमार यादव आदि शामिल रहे। तलाशी में उसके पास से 32 बोर का देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो पासपोर्ट, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड, दो चेकबुक के साथ 77420 रुपया बरामद किया गया।

पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस की पूछताछ में मालूम चला कि गिरफ्तार सददाम हुसैन इससे पहले प्रतापगढ़ में हत्या की कोशिश और कुशीनगर में धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है। उसने पुलिस को बताया कि यह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसका दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में ट्रांसपोर्ट ऑफिस है। वह गोरखपुर में ट्रांसपोर्ट ऑफिस खोलने के लिए कई दिनों से होटल में ठहरा हुआ था।