-जून से 20 दिसंबर तक जोन में अपराधियों पर हुई सख्त कार्रवाई

BAREILLY: गुंडे या तो जिला छोड़ दें या फिर पुलिस की गोली खाकर जेल चले जाएं। पुलिस क्राइम कंट्रोल के लिए बदमाशों पर सख्त एक्शन ले रही है। बरेली जोन में 1 जून से 20 दिसंबर तक पुलिस ने 764 गुंडों को जिले से बाहर कर दिया। 32 बदमाशों को गोली मार कर जेल भेज दिया। यही नहीं बदमाशों की पूरी तरह से कमर तोड़ने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ उनकी लाखों की सम्पत्ति भी जब्त की है। जोन में बरेली रेंज के मुकाबले मुरादाबाद रेंज एक्शन लेने में आगे रहा है।

32-अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए

26-बदमाशों पर लगाई गई एनएसए

16-बदमाशों की 50 लाख तक की संपत्ति जब्त की गई

6-बदमाशों की 50 लाख से 1 करोड़ तक की संपत्ति जब्त की गई

16-पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाशों में से 8 को गिरफ्तार किया गया

32-अपराधी वर्ष 2017 से पूर्व घोषित ईनाम वाले पकड़े गए

72-बदमाशों ने पुलिस के डर से कोर्ट में सरेंडर कर दिया

27-बदमाशों की पुलिस ने जमानत निरस्त करा दी

129-बदमाशों को जिला बदर का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया

74-मफरूर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

764-अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया गया

57-गैंग पुलिस ने जोन में रजिस्टर किए

270-बदमाशों का गैंग के तहत काम करने में रिकार्ड दर्ज किया गया

59-बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई