-डीएलडब्ल्यू में क्राइम ब्रांच व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 50 हजार का इनामी घायल

-एसआई को भी बांह में लगी गोली, 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ फरार

varanasi@inext.co.in
VARANASI :
मंडुवाडीह थाना एरिया के डीएलडब्ल्यू रेलवे क्रॉसिंग नाथूपुर में शुक्रवार की रात क्राइम ब्रांच संग हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश प्रमोद गौड़ दबोच लिया गया। इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के एसआई प्रदीप यादव भी घायल हुए हैं। उनके बांह को भेदते हुए गोली पार हो गई। जबकि घायल बदमाश के साथ रहा 25 हजार का इनामी बदमाश भागने में कामयाब रहा। चोलापुर थाना एरिया के गोसाईपुर निवासी प्रमोद गौड़ पर विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। रात में तड़तड़ाई गोलियों से आसपास के इलाके थर्रा उठे। मौके पर पहुंचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पकड़े गये बदमाश के बारे में जानकारी ली।


दर्ज हैं कई मुकदमें

 

मंडुवाडीह पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए डीरेका रेलवे क्रॉसिंग रास्ते से निकलने वाले हैं। इस पर उसने उच्चाधिकारियों से संपर्क साधने के बाद डीरेका रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग शुरू कर दी। रात करीब आठ बजे दो युवक बाइक से आते हुए दिखे। पुलिस को देख भागने लगे। रोकने की कोशिश की गई तो पीछे बैठे युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें क्राइम ब्रांच के एसआई प्रदीप यादव घायल हो गये। जिसके बाद पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगते ही गिर पड़ा लेकिन उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। कप्तान आनंद कुलकर्णी ने घटना स्थल पर पहुंच घायल एसआई का हाल जाना और उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, मंडुवाडीह इंस्पेक्टर संजय त्रिपाठी व लोहता थाना प्रभारी राकेश सिंह आदि रहे। एसएसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।