JAMSHEDPUR: कदमा थाना अंतर्गत कदमा बाजार में सब्जी विक्रेताओं से रंगदारी मांगने वाले बादल मुखी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर तीन कदमा निवासी जयनाथ गुप्ता के बयान पर कदमा थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

भय से देते थे रंगदारी

पुलिस को दिए बयान में जयनाथ गुप्ता ने कहा है कि रोड नंबर 4 फार्म एरिया कदमा निवासी बादल मुखी कदमा बाजार में सब्जी बिक्री करने वालों से प्रतिदिन जबरन रंगदारी मांगता था। कुछ दुकानदार तो भय से रंगदारी दे भी देते थे। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे बादल मुखी आया और दुकानदारों से रंगदारी की मांग करने लगा। जो रंगदारी नहीं देने की बात कही उसका जमकर पिटाई कर दिया। पिस्तौल दिखाकर जान मारने की धमकी पहले भी कई बार दे चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही कदमा पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले बादल मुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि जेल भेजे गए बादल मुखी पुराना चोर है। वह कई बार जेल जा चुका है।