-खुल्दाबाद पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को दबोचा

-देशी बम, चापड़ और तमंचा बरामद

<-खुल्दाबाद पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को दबोचा

-देशी बम, चापड़ और तमंचा बरामद

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: कनार्टक से उन्हें यहां बुलाया गया था। किसी सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले थे। तमंचा और बम से लैस थे। मौका मिलते ही वे अपने कारनामों को अंजाम देने वाले थे लेकिन फंस गए पुलिस के चक्कर में। क्राइम ब्रांच की मदद से खुल्दाबाद पुलिस ने फ्राइडे को पांच शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया। उनके पास से हथियारों के अलावा कई फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी है कि उनके यहां आने के पीछे का असली मकसद क्या है।

जोगीवीर तिराहा पर पकड़ा

खुल्दाबाद पुलिस ने बताया कि जोगीवीर तिराहा के पास कनार्टक के रहने वाले जुहैब, युसूफ, इलाहाबाद कैंट के जुबैद, कौशांबी के अशोक सिंह और फाफामऊ के रहने वाले दीपक को अरेस्ट किया। इन बदमाशों के पास से दो तमंचा, पांच देशी बम और दो चाकू बरामद हुआ है। दीपक वही बदमाश है जिसकी तलाश में खुल्दाबाद पुलिस काफी दिनों से लगी थी। वह अपने साथियों के साथ कुछ माह पहले खुल्दाबाद में एक एटीएम को गैस कटर की मदद से काटने में लगा था। पुलिस ने वहां रेड डाली तो वह भाग निकला था। उसके दो साथी पकड़े गए थे। पुलिस ने बताया कि एक बदमाश के पास तीन आईडी प्रूफ मिले हैं। जो यह साबित करता है कि उनकी मंशा ठीक नहीं है। इस ऑपरेशन में खुल्दाबाद इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह और कांस्टेबल जय प्रकाश राय का विशेष रोल रहा।