-रेडक्रॉस से लौटते वक्त महिला को दिखाई सोने का बिस्कुट

-जैसे ही देखने के लिए महिला झुकी, झपट ली चेन

- दोपहर 12 बजे की वारदात, चार-पांच की संख्या में थे अपराधी

PATNA: अपराधियों की हिम्मत तो देखिए, वह गली मुहल्लों की क्या कहें अब तो वह उस जगहों पर भी क्राइम कर रहे जहां पटना पुलिस के बड़े बड़े आफिसर्स बैठते हैं। उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां मौजूद पुलिस उसका क्या बिगाड़ लेगी। न ही इस बात का डर कि उस इलाके के सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर दर्ज हो जाएगी। जी हां, दोपहर 12 बजे चार पांच की संख्या में अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला से चेन झपट ली। वह भी उसे एक नकली सोने की बिस्कुट दिखाने के बहाने। कदमकुआं के ठाकुरबाड़ी रोड में रहने वाली मुन्नी देवी(600) खुद को दिखाने रेडक्रॉस डॉक्टर के पास गई थी, वहीं से लौटने के दौरान पीसीआर के सामने ही एक युवक ने कहा-मां जी आपका कुछ गिरा है? लेकिन मुन्नी देवी ने इंकार किया और वह आगे बढ़ गई। फिर से दूसरा लड़का सामने आया और वह उन्हें एक सोने का बिस्कुट दिखाने लगा। यहीं गिरा है आपका। जैसे ही वह उसे देखने के लिए नीचे झुकी कि एक ने उनका चेन झपट लिया। मुन्नी देवी ने बताया कि थोड़ी देर के लिए चक्कर आ गया। जैसे किसी ने कुछ नशीली चीज सूंघा दी हो। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था। पास ही खड़े एक व्यक्ति से कहा कि मेरा चेन छिन लिया। मुन्नी देवी ने कहा कि पीछे से ही वे लगे थे और चार से पांच की संख्या में थे।

वह आदमी ले गए पुलिस ऑफिस

मुन्नी देवी ने बताया कि वहां मिला आदमी उन्हें जबरदस्ती एसएसपी आफिस ले गया। वह कोई पुलिस वाला था, मगर वह सिविल ड्रेस में था। उसे बाद वहां सीनियर एसपी ने गांधी मैदान थाने को खबर दी और वहां से पुलिस आकर मुन्नी देवी को थाने ले गई, जहां इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई। मुन्नी देवी ने बताया कि वह रेडक्रास अपने पैर के दर्द और आंख को दिखाने गई थी। मगर वहां बताया गया कि बुधवार को आइए। इसके बाद वह घर से निकल पड़ी। मुन्नी देवी ने बताया उस वक्त क्ख् बज रहा होगा। अगर वहां के लोग या मौजूद पुलिस वाले चाहते तो वह पकड़े जा सकते थे मगर कोई इसपर ध्यान नहीं दिया। वैसे इस मामले में पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अपराधियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। गांधी मैदान थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मामला ठगी का है। बहला फुसलाकर चेन ले लिया गया है, सोने का बिस्कुट देकर। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।