PATNA: पटना के पाटलिपुत्रा इलाके के प्रमुख न्यूरो फिजीशियन डॉ सत्येंद्र मोहन रोहतगी से रंगदारी मांगने का बड़ा मामला सामने आया है। फोन कर बदमाशों ने उनसे रंगदारी की डिमांड की है और नहीं देने पर जान लेने की बात कही है। इस घटना के बाद डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में है जबकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। एसएसपी मनु महाराज खुद इस मामले की तह तक पहुंचने में जुटे हैं।

रंगदारी से डॉक्टरों में सनसनी

डॉक्टर एसएम रोहतगी पटना के बड़े न्यूरोलॉजिस्ट हैं। रंगदारी के लिए अपराधियों के धमकी भरे काल आने के बाद पूरा परिवार ही नहीं पटना के अन्य डॉक्टर भी सहम गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी घटना से सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। रंगदारी के लिए कॉल आने के बाद डॉक्टर परिवार में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है हालांकि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। सूत्रों का कहना है कि कॉल डॉक्टर के मोबाइल पर इंटरनेट कॉलिंग से आई। जिस नंबर से कॉल आया था, वह 6 डिजिट का है। सूत्रों का कहना है कि रंगदारी की डिमांड काफी बड़ी है। पुलिस मामले में अभी काफी गोपनीयता बरत रही है और वह बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने डॉक्टर से रंगदारी मांगने की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है।