kanpur@inext.co.in

KANPUR : नवाबगंज में गुरुवार देर रात एक दरोगा के घर में चोरी करने घुसे बदमाश दरोगा पर ही असलहा तान कर भाग निकले। उन्नाव में तैनात दरोगा अस्पताल में अपने बच्चों को भर्ती करा घर लौटे थे। ताला टूटा होने पर दरोगा को संदेह हुआ तो उन्होंने अंदर घुसने का प्रयास किया। इसी दौरान घर में मौजूद बदमाशों ने उन पर असलहा तान दिया और मौके से भाग निकले। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को दबाती रही और घटना के 24 घंटे बाद भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

बच्चों को भर्ती करा लौटे थे घर

उन्नाव के सफीपुर थाने में तैनात दरोगा उमेश तिवारी का नवाबगंज में घर है। वह तीन दिन की छुट्टी लेकर परिवार के साथ दतिया दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। इसमें उनके दोनो बच्चे घायल हो गए। उमेश ने गुरुवार को बच्चों को चांदनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसके बाद रात में वह घर पहुंचे तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा था और दरवाजे अंदर से बंद थे।

दरोगा पर तान दिया तमंचा

उमेश के मुताबिक उन्होंने घर में घुसने की कोशिश की इसी बीच दो बदमाश अंदर से निकले और उन पर तमंचा तान दिया। वह कुछ समझ पाते इसी बीच दूसरे बदमाश ने बाइक स्टार्ट की और दोनों मौके से भाग निकले। इस दौरान लुटेरों के पास से 3 कारतूस मौके पर ही गिर गए। उमेश घर के अंदर गए तो ज्यादातर सामान बिखरा पड़ा था। घटना में उमेश की पत्नी की काफी ज्वैलरी गायब होने की सूचना है। नवाबगंज पुलिस के मुताबिक पीडि़त परिवार ने पहले इलाज कराने की बात कही है जिसके बाद क्या चोरी हुआ इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

 

Crime News inextlive from Crime News Desk