ARA/PATNA: 18 लाख रुपए दो नहीं तो तुम्हारे बालू घाट को बम से उड़ा देंगे। यह धमकी भोजपुर के खनगांव बालू घाट के संचालक निरंतर सिंह को फोन पर दी गई है। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई है। इसे लेकर बालू घाट संचालक ने बुधवार को भोजपुर एसपी आदित्य कुमार से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। रंगदारी मांगने का आरोप जिले के दो वांटेड अपराधियों पर लगाया गया है। ज्ञात हो कि खनगांव बालू घाट की बंदोबस्ती ब्राड्सन कंपनी के नाम पर है। जिसके निदेशक मुख्यत: धनबाद व बिहार के बड़े व्यवसायी पुंज सिंह हैं। हालांकि, उन्होंने घाट की देखरेख का जिम्मा अपने सहयोगी निरंतर सिंह को दिया है। बालू घाट संचालक का आरोप है कि 28 जनवरी की शाम 3.30 बजे घर पर थे। इस बीच मोबाइल पर अज्ञात वाट्सएप नंबर से कॉल आया। जिसमें कहा गया कि 18 लाख रुपए दो नहीं तो तुम्हारे बालू घाट को बम से उड़ा देंगे। साथ ही संचालक को भी एके-47 रायफल से छलनी करने की धमकी दी है। बेलाउर निवासी प्रकाश चौधरी और लोदीपुर निवासी नीरज कुमार उर्फ नेपाली पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है।