-भोजीपुरा में दो डकैती के बाद पुलिस ने घोषित किया था बदमाश पर 5 हजार का ईनाम

-अंगूरी टांडा गांव का है बदमाश, पौनिया के साथ क्राइम ब्रांच ने मंडे रात दबोचा

>

BAREILLY :

रामगंगा की कटरी में रह रहे एक ईनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने मंडे रात को मुठभेड़ के बाद अंगुरी टांडा गांव से दबोच लिया। पंखिया गैंग के बदमाश ने भोजीपुरा में दो डकैती डाली थी। पूछताछ के बाद उसे सुभाषनगर पुलिस को सौंप दिया। जहां से भोजीपुरा पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई।

भोजीपुरा में दो डकैती के मुकदमा

पकड़ा गया बदमाश अंसार उर्फ सेट्टी सुभाषनगर के अंगूरी टांडा गांव निवासी है। सेट्टी पर पहला मुकदमा 2008 में सुभाषनगर थाने में दर्ज हुआ था। इसके बाद बदायूं, उधमसिंह नगर के खटिमा समेत मीरगंज, भोजीपुरा में ताबड़तोड़ करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम दिया। जिसके बाद वह सुभाषनगर ने उसे हिस्ट्रीशीटर बन दिया। कई महीने पहले ही सेट्टी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर भोजीपुरा के मॉडर्न विलेज निवासी प्रॉपर्टी डीलर व एक निजी स्कूल के प्रबंधक राकेश शर्मा के घर डकैती डाली थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी कि पंद्रह दिन बाद फिर वह भोजीपुरा पहुंचा और एक शराब की दुकान में साथियों के साथ मिलकर डकैती डाली और फरार हो गया। पुलिस की तरफ से उसपर पांच हजार का ईनाम घोषित किया गया था। देर रात क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर कमरुल हसन खां को मुखबिरी मिली कि सेट्टी गंगा की कटरी में गैंग के साथ है। टीम ने दबिश दी तो उसने फाय¨रग कर दी। हालांकि घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। उसके पास से एक पौनिया समेत 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस अब अंगूरी टांडा गांव के ही बदमाश अकरम की तलाश कर रही है। उस पर भी पांच हजार का ईनाम है लेकिन वह फरार चल रहा है।