-होली पर मेट्रो सिटीज से घर आना हुआ मुश्किल

-रेग्यूलर सहित स्पेशल ट्रेंस में भी नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

VARANASI

अपने शहर से दूर प्रोफेशनल, बिजनेसमैन और स्टूडेंट्स होली में घर आने का प्लान कर रहे होंगे। घर वाले भी ये सोच रहे होंगे कि सब एक साथ मिलकर होली मनाएंगे। लेकिन उनके इस त्योहारी मिलन के मूड को रेलवे कुछ ऑफ कर सकता है। क्योंकि फरवरी के लास्ट में नई दिल्ली और मुंबई से आने वाली ट्रेंस में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि स्पेशल ट्रेंस में भी लोग टिकट के लिए लगभग एक महीने पहले से ही भटक रहे हैं। अब तो केवल तत्काल का ही भरोसा है।

तो फैमिली संग होली भूल जाएं

रेग्यूलर ही नहीं स्पेशल ट्रेन में कंफर्म टिकट न मिलने से परेशान लोग अब होली पर घर आने के प्लान को ही चेंज करने की सोचने लगे हैं। डेली आने वाली ट्रेंस की तो बात ही छोडि़ये 28 फरवरी को नई दिल्ली से मंडुआडीह आने वाली 12559 शिवगंगा सुपरफास्ट में भी लंबी वेटिंग चल रही है। जबकि यह ट्रेन नई दिल्ली से बनारस आने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। हालांकि, पैसेंजर्स की परेशानियों और डिमांड को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वेटिंग लिस्ट के पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेंस चलाने की योजना है। कुछ एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेंस की घोषणा हो चुकी है। जल्द ही अन्य ट्रेंस को भी चलाया जाएगा।

नई दिल्ली से आने वाली खास ट्रेंस की स्थिति

- 23 से 28 फरवरी तक 12559 शिवगंगा सुपरफास्ट के स्लीपर क्लास में 23 को 184, 24 को 185, 25 को 175, 26 को 197, 27 को 198 और 28 को 200 वेटिंग है।

-23 से 28 फरवरी तक 12558 नई दिल्ली-कैंट स्टेशन केवी सुपरफास्ट के स्लीपर क्लास में 23 को 125, 24 को 128, 25 को 157, 26 को 175, 27 को 187 व 28 को 256 वेटिंग है।

---

मुंबई से आने वाली ट्रेंस का हाल

- 23 से 28 फरवरी तक 11095 महानगरी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 23 को 174, 24 को 185, 25 को 144, 26 को 150, 27 को 177 और 28 को 202 वेटिंग है।

- 23 से 28 फरवरी तक 12167 दादर-बनारस एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 23 को 55, 24 को 45, 25 को 70, 26 को 73, 27 को 72 और 28 को 61 वेटिंग है।

------------

होली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेंस

होली पर पैसेंजर्स के दबाव को देखते हुए एनई रेलवे ने दिल्ली के लिए दो स्पेशल वीकली ट्रेंस चलाने का डिसीजन लिया है। छपरा-आनंद विहार-छपरा (05115, 05116) और छपरा-दिल्ली-छपरा (05101, 05102) स्पेशल ट्रेन चार फेरों में चलाई जाएगी। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि 05115 छपरा आनंद विहार टर्मिनस वीकली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 20, 27 फरवरी, छह और 13 मार्च को छपरा से शाम 4.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05116 आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार 21, 28 फरवरी, 07 और 14 मार्च को दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में जनरल के 09, स्लीपर के 06, एसी थर्ड के 02, 2 एसी का 01 और एसएलआर के 02 कोच लगेंगे। इसी तरह 05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण वीकली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार 18, 25 फरवरी, चार और 11 मार्च को छपरा से शाम चार बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05102 प्रत्येक सोमवार 19, 26 फरवरी, 05 और 12 मार्च को दिल्ली से दोपहर 1.55 बजे चलकर अगले दिन 10.55 बजे छपरा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल कोच 19 सहित कुल 21 कोच लगेंगे। वहीं सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद 07191-07092 स्पेशल वीकली एक्सप्रेस को दस ट्रिप में चलाने का डिसीजन लिया गया है। 07091 सिकंदराबाद से प्रत्येक मंगलवार 20, 27 फरवरी, 06, 13, 20, 27 मार्च को तथा 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद वीकली स्पेशल रक्सौल से प्रत्येक शुक्रवार 16, 23 फरवरी, 02, 09, 16, 23 और 30 मार्च को चलाई जाएगी।

होली बाद भी फुल हैं ट्रेंस

दो मार्च को होली है। होली के बाद बनारस से नई दिल्ली व मुंबई की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेंस फुल हो चुकी हैं। पांच से 10 मार्च तक 12559 शिवगंगा और 12557 केवी एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। दिल्ली जाने वाली लगभग ट्रेंस पहले से ही फुल हैं। किसी भी कैटेगरी में कोई जगह नहीं है।