ब्राजील सबसे ऊपर

12 जून से शुरु होने वाले फीफा व‌र्ल्ड कप को लेकर लोगों में दीवानगी अभी से शुरु से हो गई है. फीफा फीवर पूरी दुनिया में फैल रहा है और इसी के साथ इसका असर भारत में भी दिख रहा है. यही वजह है कि इस फीफा फीवर के कारण ही पुर्तगाली स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भारत में गुगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले फुटबॉलर के रूप में उभरे हैं. टीमों को सर्च किए जाने के मामले में ब्राजील सबसे ऊपर है.

मैसी और नेमार को छोड़ा पीछा

रियल मैड्रिड के स्टार रोनाल्डो सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्टार फुटबॉलर्स की सूची में सबसे आगे है. उन्होंने अर्जेंटीना के लियोनेल मैसी और ब्राजील के नेमार को काफी पीछे छोड़ दिया है. इंग्लिश फुटबॉलर वेन रूनी और स्पेनिश स्टार फर्नांडो टोरेस इस लिस्ट में क्रमश: चौथे और पांचवें क्रम पर है. विश्व कप प्रारंभ होने के पहले ही भारतीय प्रशंसकों में अपनी टीमों के समर्थन को लेकर जबर्दस्त क्रैज है. इस एक महीने के टूर्नामेंट को दुनियाभर में तीन अरब लोगों द्वारा देखे जाने का अनुमान है.

हासिल करे खिताब

ब्राजील हमेशा ही भारतीय प्रशंसकों की पसंदीदा टीम रही है और इस बार भी भारतीय प्रशंसक यह उम्मीद कर रहे हैं कि यह टीम छठीं बार विश्व खिताब हासिल करे. भारतीय फुटबॉल प्रेमियों की सूची में इंग्लैंड, अर्जेंटीना, स्पेन और इटली अन्य दावेदार है. फीफा को लेकर देश में सबसे ज्यादा रूचि केरल में नजर आ रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडू में भी विश्व कप को लेकर उत्सुकता है.

inextlive from News Desk