सेंट जोसेफ कॉलेज ग्राउंड पर चल रहा है तीन दिवसीय आयोजन

बच्चों ने की ऊंट की सवारी, पैरेंट्स ने भी किया एंज्वॉय

ALLAHABAD: स्कूलों में छुट्टियों के साथ ही बच्चों की मस्ती भी शुरू हो जाती है। ऐसे में मेले का लुत्फ उठाने का मौका मिले तो उनके लिए सोने पे सुहागा वाली कहावत सही हो जाती है। सेंट जोसफ कालेज में चल रहे क्रिसमस मेला भी बच्चों के लिए मस्ती का फूल डोज लेकर आया है। तीन दिवसीय मेले में शनिवार को दिन भर बच्चों की भीड़ जुटी रही। बड़ों ने भी क्रिसमस मेले का जमकर लुत्फ उठाया। मेले में बच्चों को जहां कई प्रकार के झूले झूलने का मौका मिला, वहीं ऊंट की सवारी भी बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। खाने पीने के स्टॉल पर भी बच्चों के साथ ही बड़ों की भीड़ नजर आयी। वीकेंड का असर भी क्रिसमस मेले पर दिखा। बड़ी संख्या में पैरेंट्स मेले को एंज्वॉय करने फैमिली मेम्बर्स के साथ पहुंचे। बच्चों को उन्होंने हर एक्टिविटी एंज्वॉय करने का मौका दिया और खुद फूडिंग और बड़ी चर्खी पर चढ़े। इसके चलते देर रात तक रौनक बनी रही। मेले का समापन रविवार को होगा।