-क्रिएशंस स्कूल का एनुअल फंक्शन धूमधाम से मनाया गया

-दर्शकों ने तालियां बजाकर किया स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन

>BAREILLY : किएशंस स्कूल का संजय कम्यूनिटी हाल आर्गनाइज हुए एनुअल फंक्शन में थर्सडे को स्टूडेंट्स ने खूब धमाल मचाया। 'भारत दर्शन' प्रोग्राम के तहत हुए स्टूडेंटस ने रामलीला का मंचन किया। गुजराती, हरियाणवी, राजस्थानी डांस किया और क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया का संदेश भी दिया। उनकी बेहतरीन परफॉर्मेस देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।

सामाजिक सरोकार का िदया संदेश

थर्सडे को हुए प्रोग्राम का शुभारंभ डीआईजी आशुतोष कुमार उनकी पत्‍‌नी श्वेता गुप्ता और एयरफोर्स स्टेशन के सीईओ अरशद परवेज ने किया। प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने ग्लोरियस हरियाणा, रंगीला राजस्थान, दुर्गा उत्सव, वाइब्रेंट गुजरात आदि की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रोग्राम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर मनीष टंडन, प्रिंसिपल ऋचा टंडन ने स्टूडेंट्स के सर्वागीण विकास के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस मौके पर डॉ। आरके टंडन, ऊषा कपूर, धीरज कपूर, नितीश टंडन आदि मौजूद रहे।