- गुडंबा के मिश्रपुर गांव की घटना

- कमरे में बंद कर दी पुलिस को सूचना

LUCKNOW: गुडंबा के मिश्रपुर गांव में एक घर में बीती देररात मगरमच्छ घुस आया। बर्तनों के गिरने की आवाज सुनकर जागे मकान मालिक ने मगरमच्छ देख पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वन विभाग की टीम को बुलाया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे साथ ले गई।

मच गया हड़कंप

गुडंबा के मिश्रपुर गांव में रामविलास यादव परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात रामविलास परविार समेत सो रहे थे, रात करीब तीन बजे अचानक दूसरे कमरे में रखे बर्तन गिरने की आवाज आई। शोर सुनकर रामविलास उस कमरे में पहुंचे और लाइट ऑन की। पर, वहां का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। कमरे में एक सात फीट का मगरमच्छ मौजूद था जो वहां रखे बर्तन धकेल रहा था।

शोर मचाते कमरे से निकले

वे शोर मचाते हुए कमरे से बाहर निकले। उन्होंने फौरन दरवाजा बाहर से बंद कर लिया। शोर सुनकर वहां ग्रामीण जुट आए। रामविलास ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। पर, वन विभाग की टीम सुबह 7 बजे पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गई। मगरमच्छ जाने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली।