- दूसरे दिन भी आयकर टीम ने मुजफ्फरपुर में गोयनका बंधुओंके कई ठिकानों पर छापेमारी

- आयकर विभाग के इशारे पर प्राथमिकी दर्ज

PATNA: मुजफ्फपुर में अपने कर्मचारी के बैंक खातों से करोड़ों रुपए के ब्लैक मनी को व्हाइट करने वाले गोयनका बंधु फंस गए हैं। आयकर विभाग को पुख्ता सबूत हाथ लगा है। आयकर के साथ पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आय की तुलना में कम टैक्स देने के बाद मामला सामने आने पर आईटी ने धावा बोला। आईटी के इशारे पर रामबाग के कर्मी कुणाल ने दोनों व्यवसायियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

खाते में करोड़ों का लेन-देन

शुक्रवार को मिठनपुरा थाने की पुलिस मिठनपुरा स्थित कोटक म¨हद्रा में कर्मी के एक और आइसीआइसीआइ बैंक के तीन खातों के डिटेल्स खंगाले। जिसमें करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब मिला है। बड़ी रकम एक से दूसरे खाते में ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने दोनों बैंक प्रबंधकों से चारों खातों के खोलने से लेकर अब तक का पूरा डिटेल मांगा है। खाता खोलने के समय क्या-क्या कागजात दिए गए, किसका फोटो लगा था। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस ने जांच की। बैंक प्रबंधन विस्तृत विवरण उपलध कराने में जुटा है।