-शहर में रविदास जयंती, शिवरात्रि समेत कई मौके पर जुटेंगे देश-दुनिया के लोग

-प्रशासन व पुलिस के लिए टै्रफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने से लेकर सुरक्षा का इंतजाम करना होगा गंभीर चुनौती

VARANASI

बनारस में आने वाले कुछ दिनों में भारी भीड़ होने वाली है। शहर में ऐसे तमाम ईवेंट होंगे जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। यह भीड़ जनवरी के अंत से लेकर फरवरी माह तक होगी। इस बीच पॉलिटिकल पार्टीज का सम्मेलन होगा, जिसमें भीड़ जुटेगी। रविदास जयंती पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आएंगे। माघी पूर्णिमा, चंद्रग्रहण पर लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे। शिवरात्रि पर भोले के भक्त जुटेंगे। इनके साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सम्मेलन होना है जिसमें संघ से लेकर बीजेपी के दिग्गज जुटेंगे। शहर में होने वाली भीड़ के दौरान टै्रफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने से लेकर सुरक्षा का इंतजाम गंभीर चुनौती होगा। हर दिन प्रशासन और पुलिस के लिए लिटमस टेस्ट होगा।

देश-दुनिया से आएगी भीड़

-31 जनवरी को रविदास जयंती पर इस बार पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने का दावा किया जा रहा है।

-पंजाब, हरियाणा, राजास्थान और देश के तमाम शहरों के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु आएंगे।

-माघी पूर्णिमा पर पुण्य की कामना में देश के कोने-कोने से यहां आये लाखों लोग गंगा स्नान करेंगे

-इसी दिन चंद्रग्रहण होने के कारण गंगा स्नान करने वालों की भीड़ काफी ज्यादा होगी।

-अनुमान है कि आठ से दस लाख लोग गंगा स्नान करेंगे

-13 फरवरी को काशी का सबसे बड़ा पर्व शिवरात्रि है

-लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भोले की नगरी में जुटेंगे

-हर साल दो से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करते हैं इनमें एक लाख बाहर के होते हैं

-15 से 22 फरवरी तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक निर्धारित है

-इसमें सरसंघचालक मोहन भागवत समेत आरएसएस के दिग्गज होंगे

- लगभग देशभर के 30 हजार स्वयंसेवक शामिल होंगे

-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे

-इस कार्यक्रम के दौरान 50 हजार लोगों की अतिरिक्त भीड़ शहर में होगी।