अभी और बढ़ेगी भीड़

प्रशासन को एक साथ इतनी भीड़ के यहां आने का अंदाजा नहीं था। इसलिए दो दिनों में आई लाखों की भीड़ ने प्रशासन और पुलिस दोनों को नये सिरे से प्लैनिंग करने पर मजूबर कर दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक दो दिनों में जितनी भीड़ शहर में आई है उससे कहीं ज्यादा भीड़ के अगले दो दिनों में आने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने मैदागिन से गौदोलिया तक के इलाके को चार सेक्टर्स में बांट दिया है। हर सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। घाटों से लेकर गोदौलिया और मैदागिन से काशी विश्वनाथ के दर्शन करने वालों की कतार की सेफ्टी के लिए पीएसी समेत लोकल पुलिस की तैनाती की गई है। ट्रैफिक पुलिस की स्ट्रेंथ कम होने से ट्रैफिक कंट्रोल करने में परेशानी हो रही है। इस वजह से अब भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लोकल पुलिस को भी ट्रैफिक कंट्रोल में लगाया जायेगा।

पटा रहा हर इलाका

मंगलवार को कुंभ के पलट प्रवाह ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। गोदौलिया पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए डबल लाइन में भक्तों को दर्शन के लिए वेट करना पड़ा। इस दौरान गोदौलिया, चौक, मैदागिन का पूरा इलाका भीड़ से इस कदर पटा था कि सुबह सात बजे से ही पुलिस ने लक्सा, बेनियाबाग और मैदागिन से विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाली गाडिय़ों पर रोक लगा दी। ज्यादा भीड़ आने की सूचना पर डीआईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी अजय कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कंट्रोल रूम के मुताबिक मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दो लाख के आसपास श्रद्धालुओं ने मत्था टेका।