बाजारों में रही खूब रौनक
बाजार में शुक्रवार को करवा चौथ का रंग चढ़ा रहा. साड़ियां, गहने, मेकअप, बिंदी, पार्लर आदि की दुकानों पर जमकर भीड़ लगी रही. हर साल की तरह इस बार भी इस व्रत को लेकर महिलाओं में अच्छा खासा क्रेज रहा. करवा चौथ पर सुहागिनों को भी पति और परिवार वालों की तरफ से जमकर तोहफे मिलते हैं. शाम को हाथों में पूजा की थाली होती है और अपने साजन के आने का इंतजार हर महिला को रहता है.

पहली करवाचौथ!
यूं तो करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए खास होता है, लेकिन पहली करवाचौथ नई बहू के लिए कुछ ज्यादा ही खास होती है. उसके लिए यह पहला मौका होता है पति के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त करने का. ऐसे में हर उस नई बहू की कुछ न कुछ स्पेशल प्लानिंग होती है जैसे कि पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजना, चांद देखने के बाद पति के साथ डिनर पर जाना या और भी बहुत कुछ. तो अगर आपकी भी यह पहली करवा चौथ है तो कुछ न कुछ डिफ्रेंट करके इसे यादगार बनाना बिल्कुल मत भूलियेगा. आइये देखें क्या कहती हैं कुछ पहली करवाचौथ वाली बहुएं:

औरंगाबाद निवासी डिंपल चावला ने बताया कि एक सुहागिन के लिए करवाचौथ का व्रत असीम सुख की अनुभूति देने वाला होता है. पति के प्रति समर्पण का भी प्रतीक है. वह कहती हैं कि वह अपने पति का कदम से कदम मिलाकर साथ देंगी.

मथुरा के टाउनशिप के पास रहने वाली क्रस्टीना कौशिक बताती हैं कि मम्मी को यह व्रत रखते देखा था, उस समय इस व्रत का महत्व समझ नहीं आता. जब करवाचौथ व्रत रखने का सौभाग्य मिला तो व्रत का महत्व भी समझ में आ गया। इस व्रत को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं.

मथुरा के ही आचार्य नगर निवासी ममता कहती हैं कि इस व्रत के महत्व का अंदाजा नहीं था. इसे समझने के लिए भी गहरा चिंतन चाहिए. पहली करवाचौथ है. यह व्रत पति और पत्ि‌न को एक-दूसरे के और पास लाता है.

क्योंकि सजना के लिए 'सजना' भी तो है
साजन के आंगन में हर रस्म खास और रोमांचक होती है. सज संवर कर पति की लंबी आयु के व्रत पर भी पत्‌नी खास दिखना चाहती है. हाथों में मेहंदी का रंग पति-पत्‌नी के प्यार को और बढ़ाता है. ऐसे में बाजार में एक दिन पहले से ही मेहंदी लगवाने के लिए खूब भीड़ रही. किसी ने अरेबियन मेहंदी लगवाई, तो किसी ने स्टोन मेहंदी, तो किसी के हाथों पर चढ़ा रंग हरी-हरी मेहंदी का. सुंदर दिखने के लिए हाथों की साज-सज्जा का भी जमकर ध्यान रखा गया. ऐसे में नेल्स को  सजाने में भी वह पीछे नहीं रहीं. नाखूनों को सजाने के लिए उन पर फूल, पत्तियां, मोती आदि जैसे टैटूस बनवाए गए. तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए पार्लरों में दिन भर लाइन लगी रही.

जेल में निरुद्ध पति के नहीं होंगे दर्शन
करवा चौथ का व्रत महिलाएं चांद और अपने पति के दर्शन करके तोड़ेंगी, लेकिन शनिवार को जेल का अवकाश होने के कारण वह महिलाएं चांद देखने के बाद अपने पति को नहीं देख पाएंगी जिनके पति जेल में निरुद्ध हैं. मथुरा के जेलर प्रेम सागर शुक्ल ने बताया कि शनिवार को जेल का अवकाश रहता है, इसलिए इस दिन कोई मुलाकात किसी भी बंदी से नहीं करायी जाती है. केवल जेल में निरुद्ध दंपति को करवा चौथ पर दोपहर में उनकी मुलाकात करायी जाएगी.

'सॉरी, सिर्फ बुकिंग ऑर्डर हैं'
मेकअप कराने के लिए पार्लरों में पहले ही एडवांस बुकिंग हो चुकी थी. ऐसे में अगर किसी ने तुरंत ही प्लान बना लिया है पार्लर जाकर तैयार होने का, तो जरा सोचना पड़ सकता है. हो सकता है कि आपको कोई पार्लर फ्री ही न मिले और जिसने करा रखी है पहले से बुकिंग उसको सोचने की क्या जरूरत. बस पहुंच जाइये समय पर क्योंकि चांद की दीदार भी तो करना है.

क्या है डॉक्टर्स की राय
मथुरा के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एसबी अग्रवाल बताते हैं कि भूखे पेट रहने से पेट खराब होने की आशंका बढ़ जाती है, जिससे एसीडिटी होने लगती है. ऐसे में महिलाओं को इससे ज्यादा दिक्कत होती है, इसलिए डॉक्टर्स की ओर से डायबिटीज पेसेंट, ज्यादा उम्रदराज महिलाओं के लिए कुछ न कुछ कैलोरी और पानी लेने की सलाह है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk