मंदिरों में लगी लाइनें
नवरात्र के पहले ही दिन मंदिरों में लंबी लाइनें लगी रहीं। राजामंडी स्थित चामुंडा देवी मंदिर, ढाकरान चौराहा और नालबंद स्थित देवी का मंदिर, सदर का देवी मंदिर, बल्केश्वर का लक्ष्मी मंदिर, खंदारी स्थित देवी मंदिर हो या फिर गली-मोहल्लों में छोटे-छोटे मंदिर, हर जगह सिर्फ धूप की भीनी सुगंध और हवन सामग्री की सुगंध ही आ रही थी.

लोगों ने रखे व्रत, हुई घट स्थापना
नवरात्र यंगस्टर्स से लेकर बुजुर्ग तक ने फास्ट रखे। घरों में पहले दिन घट स्थापना हुई। घट स्थापना में तांबे या मिïट्टी का कलश घर में स्थापित किया जाता है। फास्ट में लोग ज्यादातर फ्रूट्स और नट्स ही खाते है। ज्यादा कीमतों के बावजूद भी फ्रूट्स की बहुत बिक्री हुई। सेब जहां 60 रुपये किलो बिका वहीं केले के दाम भी 40 रुपये दर्जन रहे। नट्स की भी खूब बिक्री हुई। इसके अलावा कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, मखाने और समा के चावल भी लोगों ने अपनी इच्छानुसार खरीदे.