11 फरवरी को सोच समझ कर ही निकलना घर से

- शनिवार को शहर में रोडशो करने आ रहे हैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव, लाखों की भीड़ होगी सड़क पर

- इसी दिन शहर में घूमने निकलेगा रैदासियों का हुजूम, वापस जाने वालों का भी होगा तांता

- इस भीड़ और रोड डाइवर्जन से शहर के ज्यादातर हिस्सों में लग सकता है भीषण जाम, हो सकती है मुसीबत

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

शनिवार, 11 फरवरी यानि वो दिन जब बनारस की सड़कों पर आम दिनों की तुलना में लाखों लोगों का रेला होगा। आप सोच रहे होंगे कि हम किस तरह के रेला की बात कर रहे हैं। अरे साहब हम बात कर रहे हैं चुनावी माहौल में गठबंधन की ताकत दिखाने आ रहे अखिलेश यादव और राहुल गांधी के रोडशो की। इसी दिन लाखों की संख्या में देश-विदेश से आए रैदासी भी सड़कों पर होंगे। प्रशासन भी परेशान है कि रोड शो और रैदासियों की भीड़ के इस रेले में कहीं कोई झमेला न हो जाये। हालांकि रेला में पब्लिक के लिए मुसीबत होनी तय है।

बीच शहर में होगा सब

सपा-कांग्रेस गठबंधन के बैनर तले रोड शो के लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी सुबह 11 बजे ही शहर पहुंच जाएंगे। पुलिस लाइन से सुबह करीब 11 बजे शुरू होकर ये रोडशो बीच शहर के कई रास्तों से होकर गुजरेगा। इसमे मैदागिन, गोदौलिया, सोनारपुरा, लंका जैसे व्यस्त मार्ग भी प्रस्तावित हैं। पूरी उम्मीद है कि रोडशो के प्रस्तावित रास्तों पर प्रशासन एहतियात के तौर पर रूट डायवर्जन लागू करेगा। इससे शहर के अन्य सभी सड़कों पर ट्रैफिक लोड बढ़ेगा और भीषण जाम का नजारा दिख सकता है।

जुटानी है लाखों की भीड़

- सपा और कांग्रेस ने रोडशो में लाखों की भीड़ जुटाने का रखा है लक्ष्य, 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इसके लिए लगाए गये हैं।

- बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता बाइक जुलूस के रूप में रोडशो के आगे पीछे चलेंगे ताकि माहौल बने।

- हर चौराहे पर हजार से 1500 की भीड़ जुटाने के लिए दोनों पार्टियां मेहनत कर रही हैं।

- इससे रोडशो के दायरे में आने वाले सभी चौराहे घंटों पहले ही पैक्ड हो जाएंगे।

हो सकती हैं ये सारी मुसीबतें

- रोड शो में अखिलेश और राहुल के साथ कम से कम पांच हजार लोग लगातार साथ रहेंगे। चौराहों पर ये तादात 10 से 20 हजार हो सकती है।

- शुक्रवार को रविदास जयंती मनाने के बाद सीरगोवर्धनपुर में मौजूद लाखों रैदासी रेलवे स्टेशन या फिर शहर में घूमने की नीयत से मूव करेंगे।

- रैदासियों की भीड़ में उनके व्हीकल्स भी शामिल रहेंगे जिससे ट्रैफिक लोड आम दिनों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा होगा।

इनका क्या होगा साहब?

- रोड शो दिन में निकलना है, इसके मार्ग में आने वाले स्कूल-कॉलेजों का क्या होगा?

- रूट डायवर्जन लागू होता है तो स्कूली बसों के लिए क्या व्यवस्था होगी?

- एम्बुलेंस आदि के मूवमेंट के लिए शहर में अल्टनेट व्यवस्था क्या होगी?

- बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स नामांकन, रोड शो और रविदास जन्म स्थली पर तैनाती रहेगी।

- ऐसे में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए फोर्स कहां से आएगी और कैसे कंट्रोल होगा?

रोड शो को लेकर तैयारियां चल रही है। पुलिस से लेकर ट्रैफिक पुलिस और अन्य अधिकारियों को पूरा रोड मैप समझकर रुट डायवर्जन और अन्य चीजों का प्लैन तैयार करने को कहा गया है। ताकि पब्लिक को परेशानी न हो।

-योगेश्वर राम मिश्र, डीएम

कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि पब्लिक को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखे। हमारे कार्यकर्ता किसी भी तरह से लोगों को परेशानी नहीं होने देंगे।

-प्रजानाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

पब्लिक को परेशानी से बचाने के लिए प्रशासन संग पूरे रोड शो पर चर्चा की जा रही है। कहीं से पब्लिक को कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।

-डॉ पीयूष यादव, जिलाध्यक्ष सपा