--CRPF के बर्खास्त सिपाही ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगा

-पुलिस ने दर्ज किया FIR, स्वास्थ्य व रेल विभाग में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा

VARANASI

रेलवे व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में बुधवार को कैंट थाने में सीआरपीएफ के बर्खास्त सिपाही राजेश गिरी के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत सहित अन्य आरोपों के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

थमा दिया था फर्जी नियुक्ति पत्र

चंदौली का मूल निवासी आरोपी राजेश गिरी लालपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। आरोप है कि बेरोजगारों को झांसा देकर उसने नौकरी दिलाने के बहाने लाखों रुपये ले लिया। किसी ने चार तो किसी ने पांच लाख रुपये तक दिए। आरोप है कि करीब दो महीने के बाद उसने फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था। बाद में जब नियुक्ति पत्र का फर्जी होने का पता चला तो भुक्तभोगियों के पैर तले जमीन खिसक गई। भुक्तभोगी रुपये वापस करने का दबाव बनाने लगे तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। धमकी भी देने लगा। इस बाबत सारनाथ के सथवां निवासी विपिन सिंह ने कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।