week की दी गई थी training

सीआरपीएफ के गु्रप केंद्र में 625 आरक्षियों को 44 वीक की ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था। डीआईजी ने सभी नए आरक्षियों को देश की सेवा व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। सिपाही सुमीत नेगी को सर्वोत्तम आल राउंडर, मुकेश कुमार को सर्वोत्तम इनडोर, कासमदीन को सर्वोत्तम आलराउंडर, रघुवीर को सर्वोत्तम निशानेबाजी के लिए गवर्नर द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई है। जिसके बाद आईजी एमएस राघव ने बताया कि यह नवआरक्षी पासिंग आउट परेड के पश्चात देश के नक्सलवाद व आंतकवाद से इफेक्टेड एरिया में तैनात किया जाएगा. 

आकर्षण परेड ने मोहा मन

दीक्षांत समारोह के दौरान नव आरक्षियों की पासिंग आउट परेड सबसे शानदार रही है। बैंड की धुन पर कदमताल मिलाते हुए सीआरपीएफ के आरक्षियों की बेहतरीन परेड में प्रोग्राम में उपस्थित लोगों को मन मोह लिया है। परेड का निरीक्षण करने के बाद गवर्नर बीएल जोशी ने नव आरक्षियों को बधाई देते हुए कहा कि वह राष्ट के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करेंगे.