-सीआरपीएफ रांची का 78वां स्थापना दिवस मना

-बेहतर सेवा के लिए 41 जवानों-अधिकारियों को प्रशंसा पत्र मिले

RANCHI(27 July): गुरुवार को सीआरपीएफ रांची में बल का 78वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आईजी झारखंड संजय आनंद लाटकर ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली। ख्09 कोबरा वाहिनी में आयोजित समारोह में झारखंड सेक्टर में तैनाती के दौरान उत्तम कार्य करने वाले ब्क् जवानों/अधिकारियों को आईजी द्वारा महानिदेशक प्रशंसा पदक/प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। फिर शहीद जवानों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और आईजी ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की।

78 हजार पौधे लगाए

उन्होंने यह भी बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या लगभग 78 हजार पौधे लगाए गए। आईजी ने धुर्वा, रांची स्थित शहीद हवलदार/जीडी बिरेन्द्र शर्मा की पत्‍‌नी संगीता शर्मा एवं उनके परिवारजनों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। मौके पर शहीदों के सम्मान में उनकी क्9 अर्धाकृत प्रतिमाओं का अनावरण उनके गांवों तथा उनके स्कूल में किया गया। अंत में क्फ्फ् बटालियन धुर्वा में बड़ा खाना का आयोजन हुआ, जिसमें आईजी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों व कार्मिकों ने एक साभ भोजन किया।