- क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी ने सीओ व इंस्पेक्टर को दिया टास्क

- वांटेड चल रहे बदमाशों की लिस्ट बनाकर शीघ्र करें गिरफ्तारी

मेरठ : दिन पर दिन शहर में बढ़ रहे क्राइम का ग्राफ कम करने के लिए एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह कहर बनकर बदमाशों पर टूट जाए। क्राइम कर रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने क्राइम कंट्रोल करने में फेल साबित हो रहे कई पुलिस अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

कप्तान ने जताई चिंता

क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिस लाइन में एसपी सिटी मान सिंह चौहान, एसपी देहात राजेश कुमार, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई, एसपी क्राइम शिवराम यादव समेत सभी सर्किल के सीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों की मीटिंग बुलाई, जिसमें एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि लगातार लूट, हत्याएं व चैन स्नेचिंग हो रही है। पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिससे समाज में पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।

लिस्ट बनाई जाए

उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में वांटेड चल रहे बदमाशों की लिस्ट तैयार करके उनकी गिरफ्तारी करें। अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर लगाएं। इसके साथ उन्होंने एसपी सिटी व एसपी देहात को कहा कि वह बदमाशों पर गुण्डा एक्ट /110जी/अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करें।

कई थाने फिसड्डी

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि दो सप्ताह के ट्रैफिक अभियान में शमन-शुल्क वसूलने में थाना कोतवाली, लिसाडीगेट, देहलीगेट, रेलवे रोड, सिविल लाइन, मेडिकल, नौचन्दी, कंकरखेडा, दौराला, पल्लवपुरम थाना फिसड्डी रहा।