सबसे जल्दी रोने वाला जीतता

जापान में हर साल एक ट्रेडिशनल नाकिजुमो फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। जिसमें सूमो पहलवान अपने-अपने बच्चों को रिंग में लड़ाई के लिए उतारते हैं। पिछले 400 सालों से चली आ रही इस प्रथा का आज भी काफी चलन है। इसमें दो सूमो पहलवान अपने बच्चे को गोदी में लेकर आमने-सामने भिड़ते हैं। इसके बाद जब यह बच्चे रोना शुरु कर देते हैं, तो इस फाइट का असली मकसद पूरा होता है। जो बच्चा सबसे तेज और अजीबोगरीब मुंह बनाकर रोता है, वह विजेता घोषित होता है।

यहां रो-रोकर जीत जाते हैं सूमो पहलवान

क्यों होती है यह फाइट

मासूम बच्चों के बीच होने वाली इस फाइट की असल वजह क्या है, यह जापान की पुरानी कहवात में मिल जाएगी। जापानी मान्यता के अनुसार 'crying babies grow fastest' कहावत काफी चर्चित है। इसका मतलब यह है कि, जो बच्चा जितना रोता है वह उतनी तेज बढ़ता है। ऐसे में बच्चों की यह लड़ाई पूरी तरह से उनके रोने पर निर्भर है। जो जितना ज्यादा रो लेता है वह फाइट जीत जाता है।

यहां रो-रोकर जीत जाते हैं सूमो पहलवान

Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk