-केडीए वीसी की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यो की समीक्षा बैठक, 2400 पीएम आवास मकानों की डीपीआर फाइनल

kanpur@inext.co.in

KANPUR : परेड चौराहे पर बनकर तैयार हो चुकी केडीए क्रिस्टल को शुरू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए केडीए वीसी ने अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया है। पार्किंग को फ‌र्स्ट फेज में 3 महीने में ठेके पर चलाया जाएगा, इसके बाद आगे पार्किंग के चलाने पर फैसला किया जाएगा। ट्यूजडे को केडीए में आयोजित समीक्षा बैठक में केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए। वहीं जोन-2 स्थित जवाहरपुरम में प्रस्तावित 2400 पीएम आवास की डीपीआर को तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। शासन द्वारा इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। वहीं मछरिया में प्रस्तावित पीएम आवास की डीपीआर तैयार की जा रही है, जबकि मंधना में पीएम आवास के लिए सर्वे कार्य को शुरू कर दिया गया है।