- ट्यूजडे को सचिवालय में कर्मचारी संगठनों से सीएस ने की वार्ता

- सीएस ने 2020 तक के लिए बनाए गए लक्ष्य को 2019 में हासिल करने के दिए निर्देश

DEHRADUN: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कर्मचारी संगठनों से 2020 तक के लिए बनाए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग करने के लिए कहा है। ट्यूजडे को सचिवालय में कर्मचारी संगठनों से वार्ता करते हुए सीएस ने कहा कि राज्य निर्माण में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य के विकास में भी कर्मचारियों का योगदान होना चाहिए।

कर्मियों की मांगों पर की चर्चा

सीएस उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि उत्तराखंड जब 2020 में बीस साल का होगा, तब तक सरकार ने हर गांव में बिजली, पानी, सड़क, इंटरनेट सहित तमाम जन सुविधाएं मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। कर्मचारियों का आह्वान किया की उन्हें 2020 के लक्ष्य को 2019 में ही पाने में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। सीएस कहा कि छोटा राज्य, सीमित संसाधन, आपदा संभावित व वन प्रदेश होने के बावजूद उत्तराखंड देश का आदर्श राज्य है। उत्तराखंड सातवां वेतनमान देने में प्रथम राज्यों में शुमार है। वहीं अन्य राज्यों में अभी भी छठा वेतनमान नहीं मिला है। सीएस ने कर्मचारी संगठनों की मांगों पर बिन्दुवार चर्चा की। भरोसा दिया कि जो मांगे मानी जा सकती हैं उन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बाकी मांगों के लिए न्याय, वित्त व कार्मिक विभाग को परीक्षण करने के निर्देश दिए।