- डिस्ट्रिक्ट के सहज जनसेवा केन्द्रों पर मिलेंगी और 155 सेवाएं

- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रक्रिया पूरी करवाएंगे केन्द्र संचालक

>

VARANASI

डिस्ट्रिक्ट में जगह-जगह खुले सहज जनसेवा केन्द्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) पर पब्लिक से जुड़ी 33 विभागों की 155 सेवाएं बढ़ेंगी। सेंटर्स पर ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, मैरिज रजिस्ट्रेशन, पॉलीटेक्निक के स्टूडेंट्स का माइग्रेशन व कैरेक्टर सर्टिफिकेट, काशी विश्वनाथ मंदिर की मंगला आरती का टिकट आदि भी जल्द ही मिलने लगेगा। आवेदक के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जनसेवा केन्द्र संचालक प्रक्रिया पूरी करवा कर आवेदक को डीएल व अन्य सर्टिफिकेट मुहैया कराएंगे। फ‌र्स्ट फेज में बिजली का बिल मिलना शुरू हो गया है।

भागदौड़ होगी कम, बचेगा समय

दरअसल, केन्द्र सरकार की जनहित गारंटी योजना के तहत पब्लिक को सरकारी विभागों की तमाम सेवाओं का लाभ निर्धारित समय में देने की कवायद चल रही है। इसके लिए ई-गवर्नेस सेवा के तहत चार सौ से ज्यादा सर्विसेज को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसका उद्देश्य पब्लिक की भागदौड़ कम करना है। जिससे उसका समय बचे। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट में जगह-जगह सहज जनसेवा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां आय, जाति, निवास, खतौनी, कुटुम्ब रजिस्टर समेत नौ विभागों के 26 सर्टिफिकेट पब्लिक को मिल रहे हैं। कार्यालयों को पेपरलेस करने की दिशा में भी यह बड़ा कदम है।

ऐसे करें आवेदन

- अपने पास के सहज जनसेवा केन्द्र पर जाकर निर्धारित शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन करें।

- केन्द्र संचालक सर्विस की प्रक्रिया पूरी कर निर्धारित समय में सर्टिफिकेट आपको देंगे।

- डीएल के लिए आपको एआरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट देने जाना पड़ेगा।

- अन्य प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन संचालक निर्धारित प्रक्रिया के तहत करवाएंगे।

इन सेवाओं में होगा इजाफा

- शहरी व ग्रामीण एरिया के बिजली के बिल

- ड्राइविंग लाइसेंस

- मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

- लाउडस्पीकर की परमिशन

- पॉलीटेक्निक के स्टूडेंट्स को माइग्रेशन व चरित्र प्रमाणपत्र

- काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती का टिकट

- कैलाश मानसराेवर यात्रा का टिकट

एक नजर

- 710 जनसेवा केन्द्र हैं डिस्ट्रिक्ट में

- 100 कॉमन सर्विस सेंटर हैं शहर में

- 20 रुपया है प्रमाणपत्र बनवाने का निर्धारित शुल्क

- 15 दिन है प्रमाणपत्र जारी करने का निर्धारित समय

- 181 पब्लिक से जुड़ी सेवाएं अब तक हो चुकी हैं ऑनलाइन

- 214 शासकीय सेवाओं को भी किया जा चुका है ऑनलाइन

सहज जनसेवा केन्द्रों से नई सेवाएं देने की तैयारी पूरी हो गई है। सेंटर्स से बिजली का बिल मिलना शुरू हो गया है। जल्द ही अन्य सेवाएं भी मिलनी शुरू हो जाएंगी।

प्रसून अग्रवाल, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर