- बीकॉम ऑनर्स व बी वॉक इन फैशन टेक्नोलॉजी पर भी रहेगा फोकस

kanpur@inext.co.in

KANPUR (18 March): छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में न्यू एकेडमिक सेशन से एक साथ 17 कोर्स स्टार्ट होने जा रहे हैं। खास बात ये है कि सीएसजेएमयू के साथ ही यूपी के किसी भी यूनिवर्सिटी में इतने कोर्स एक साथ कभी स्टार्ट नहीं किए गए हैं। इन सभी कोर्स में एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर ही एडमिशन मिलेगा। ड्राइंग एण्ड पेंटिंग डिपार्टमेंट में चार पीजी कोर्स एक साथ स्टार्ट किए जा रहे हैं।

नए एकेडमिक सेशन से

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के कोर्स के लिए अप्रैल के सेकेंड वीक

से स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। मई के सेकेंड वीक में विवि इन कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराएगा। एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई करने

वाले कैंडिडेट्स को ही एडमिशन दिया जाएगा। उम्मीद है कि इस बार करीब 40 से ज्यादा कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम आर्गनाइज किए जाएंगे, जिसमें कि एलएलएम व एलएलबी जैसे अहम कोर्स भी शामिल हैं। करीब 7 डिपार्टमेंट में 17 नये कोर्स स्टार्ट किए जा रहे हैं।

यूनिवर्सिटी कैंपस में पहली बार एक साथ करीब 17 नये कोर्स स्टार्ट किए जा रहे हैं। इन कोर्स में स्टूडेंट्स को न्यू एकेडमिक सेशन से एडमिशन दिया जाएगा।

एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को ही मिलेगा।

- प्रो। नीलिमा गुप्ता, वाइस चांसलर सीएसजेएमयू

इन नये कोर्स में एडमिशन मिलेगा -

कोर्ससीट
एमएफए पेंटिंग25
एमएफए एप्लाइड आट्र्स20
एमएफए स्कल्पचर10
एमएफए प्रिंट मेकिंग15
पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एण्ड काउंसिलिंग20
डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन40
मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी20
एमएससी एमएलटी30
योगा40
डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन60
एडवांस डिप्लोमा इंटीरियर डिजाइन60
बी वॉक इंटीरियर डिजाइन60
पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स एण्ड सोशल ड्यूटी40
एम ए डेवलपमेंट स्टडीज40
बेचलर इन होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलॉजी60
बीकॉम ऑनर्स60
बी वॉक इन फैशन टेक्नोलॉजी60