डरने वाली बात

हर सीजन में आईपीएल की सबसे बड़ी दावेदार चैन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार डगर इतनी आसान नहीं दिख रही है. एलिमिनेटर मैच में मुंबई पर शानदार जीत दर्ज कर टीम के इरादे जरूर मजबूत हुए हैं पर उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती अब सामने आई है. चैन्नई को फाइनल तक पहुंचने के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब को हराना होगा. वहीं पंजाब और सीएसके के बीच हुए आईपीएल 7 के पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो पंजाब सीएसके पर हावी दिखा है. पंजाब और चैन्नई के बीच हुए मुकाबलों में पंजाब दो बार मैच में 200 रनों से ज्यादा बना चुका हैं. चैन्नई v पंजाब के बीच हुए एक मैच में चैन्नई ने पंजाब के सामने 207 रनों का टारगेट रखा था जो कि पंजाब ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था. वहीं दूसरी बार जब ये दोनों टीमें आमने सामने आई तब किंग्स इलेवन ने सीएसके को 231 रनों का टारगेट दिया. टीम ने चार विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 231 रन बनाए. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के 231 रनों के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम छह विकेट पर सिर्फ 187 रन ही बना सकी.

क्वालीफायर 2: आज होगा kings xi और csk के बीच करो या मरो मुकाबलाहौसले बुलंद

चैन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टूर्नामेंट की सबसे स्ट्रांग दावेदार मानी जाती है. यह टीम अब तक हुए छह आईपीएल सीजंस में से दो बार आईपीएल कप को अपने नाम कर चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इस टीम ने हमेशा शानदार खेल प्रदर्शन किया है. आईपीएल 7 में इसकी जर्नी पर नजर डालें तो टीम ने शानदार शुरुआत की पर बाद में कुछ मैच गवाएं लेकिन मुंबई के खिलाफ एलमिनेटर मैच में जीत दर्ज कर टीम के हौसले बुलंद हैं.

टीम की ताकत

वहीं सीएसके की टीम पर एक नजर डालें तो टीम के पास सलामी बल्लेबाज़ के रूप में डवेन स्मिथ और बैंडन मैक्कुलम जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं, स्मिथ ने इस आईपीएल में 559 रन बनाए है जबकि मैक्कुल ने भी 380 रन बनाए हैं. टीम की बॉलिंग को देखें तो उनके तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा इस समय आईपीएल 7 में सबसे ज्यादा विकेट लिए पर्पल कैप लगाए हुए हैं. मोहित ने 22 विकेट लिए है और  इसके अलावा टीम में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, ऑफ स्पिनर आर अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं.

क्वालीफायर 2: आज होगा kings xi और csk के बीच करो या मरो मुकाबलापंजाब के पास मैक्सवेल

पंजाब की बात करें तो उनके पास इस आईपीएल सीजन के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. पंजाब के ग्लैन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मनन वोहरा जैसे बल्लेबाज हैं. मैक्सवेल की बात करें तो उन्होंने अभी तक 14 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 41 की एवरेज से 535 रन बनाए हैं. पंजाब की बॉलिंग भी एंगल से कमजोर नहीं दिखती. मिशल जॉनसन की तेज रफतार गेंद किसी भी बल्लेबाज के विकेट उखाड़ने के लिए हमेशा तैयार रहती है. ग्लेन मैक्सवेल ने चैन्नई के खिलाफ दो बार 90रनों से ज्यादा की तूफानी पारी खेली है और इस बार भी चैन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा उन्हें ही माना जा रहा है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk