- 4 करोड़ 75 लाख की है बीआरडी में लगी मशीन

- 600 रुपए है बीआरडी में सीटी स्कैन का यूजर चार्ज

- 1700 रुपए देने होते हैं प्राइवेट जांच केन्द्रों को सीटी स्कैन के लिए

- 12 से अधिक पेशेंट पहुंचे पहले दिन जांच कराने

------------

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल सीटी स्कैन मशीन लगाई गई लेकिन कंपनी ने इसे हैंडओवर ही नहीं किया था जिसकी चलते जांच नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को मशीन लगाने वाली कंपनी ने मेडिकल कॉलेज रेडियोलॉजी विभाग को हैंडओवर कर दिया। इसी के साथ जांच शुरू कर दी गई। जिससे मेडिकल कॉलेज प्रशासन और मरीजों ने राहत की सांस ली। जांच के लिए आए मरीजों ने यूजर चार्ज जमा कर अपनी जांच कराई।

4 करोड़ 75 लाख की है मशीन

मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर जांच सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन की ओर से 4 करोड़ 75 लाख की लागत से सीटी स्कैन मशीन लगाई गई। लेकिन मशीन लगाने वाली कंपनी ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर नहीं किया था। शुक्रवार को कंपनी ने मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग को सीटी स्कैन मशीन हैंडओवर कर दी। इसी के साथ जांच शुरू हो गई।

वर्जन

मशीन हैंडओवर होने के बाद जांच शुरू करा दी गई है। आने वाले मरीजों की जांच कराई गई।

डॉ। एके श्रीवास्तव, एसआईसी, नेहरू चिकित्सालय बीआरडी