-सीटीईटी में शामिल होने गाजीपुर से आया था कैंडीडेट, ऑटो पलटने से हुई मौत

-सामने आई बाइक से बचने को ड्राइवर ने लगाया था इमरजेंसी ब्रेक

VARANASI

सीटीईटी में शामिल होने के लिए गाजीपुर से आए कैंडीडेट की रविवार की सुबह भुल्लनपुर चौराहे पर ऑटो पलटने से मौत हो गई। जबकि दो लोगों को मामूली चोट लगी। उसके साथियों से घटना की जानकारी पाकर परिजन आ गए। गाजीपुर में सादियाबाद निवासी रामललन का पुत्र रामकुमार (38) बस से बनारस पहुंचा था। सीटीईटी देने के लिए उसके साथ दो और युवक आए थे। इन सभी को जगरदेवपुर स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचना था। सुबह आठ बजे वे ऑटो में सवार हो परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुए। ऑटो जब भुल्लनपुर चौराहे पर पहुंचा तो वहां अचानक सामने एक कुत्ता और बाइक के आ जाने पर ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगाया। इस पर ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। किनारे बैठा रामकुमार ऑटो के नीचे दब गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए रामकुमार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया लेकिन वहां उसकी सांसें थम गई।

पलक भर में टूट गयी आस

इसकी सूचना मिलते ही गाजीपुर से परिवार के लोग आ पहुंचे पोस्टमार्टम कराकर परिजन शव ले गए। पिता रामललन को बेटे रामकुमार से बहुत आस थी। उम्मीद थी कि वह सीटीईटी पास कर टीचर बनेगा तो परिवार को सहारा मिलेगा। उसने घर से निकलते वक्त कहा भी था कि एक परीक्षा में पास हो चुका है, सीटीईटी भी उत्तीर्ण कर लेगा तो उसकी नौकरी लग जाएगी। मगर एक्सिडेंट से सारे सपने चकनाचूर हो गए।