शहर के 126 सेंटर्स पर हुई सीटेट 2018, एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली सीबीएसई सीटीईटी का आयोजन रविवार को किया गया। प्रयागराज शहर में परीक्षा के आयोजन के लिए कुल 126 केन्द्र बनाए गए थे। यहां पर एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। सिटी में कुल 99 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई।

दो पालियों में हुई परीक्षा

सीटेट का आयोजन दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दो बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सीबीएसई की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि प्रवेश पत्र के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है। गौरतलब है कि रविवार को देश के विभिन्न शहरों में सीटीईटी का आयोजन किया गया था। इसके लिए सीबीएसई की ओर से प्रदेश के विभिन्न शहरों में कुल 2296 केन्द्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों पर परीक्षा देने के लिए कुल 22 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।