RANCHI: 29 सितंबर को पुरी समुद्र में डूबकर सीयूजे के दो छात्रों की हुई मौत मामले में स्टूडेंट्स को टूर पर ले जाने वाले टीचर अशोक कुमार निमेश को वीसी नंद कुमार यादव इंदु ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही वीसी ने मामले की जांच के लिए एक कमिटी गठित की है। इसमें एक्स वाइस चेयरमैन एएन मिश्रा, प्रो। मेधाकर, मीडिया प्रभारी डॉ देवव्रत, असिस्टेंट प्रो। डॉ कुलदीप, डिप्टी रजिस्ट्रार हरीश मोहन शामिल हैं। इस कमिटी को 15 दिनों के अंदर विवि प्रशासन को जांच रिपोर्ट सौंपनी है। शनिवार को वीसी लालपुर स्थित होटल लैंडमार्क में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने वीसी ने बताया कि सीयूजे से छह छात्र, जिनमें चार लड़कियां और दो लड़के 17 सितंबर को शैक्षणिक भ्रमण पर हैदराबाद गए थे। इसके बाद उनमें से एक लड़की विनिता यादव अपने पैतृक घर राजस्थान चली गई। जबकि पांच को 30 सितंबर तक सीयूजे में रिपोर्ट करनी थी। दोनों मृतक छात्र सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड कंफ्लिक्टस मैनेजमेंट के थे।

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग

इधर, शनिवार को अमन का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव बिहार के नांलदा में कर दिया गया। जबकि आकाश राज कच्छप का शव बिरसा चौक स्थित प्रकाश नगर में उसके आवास लाया गया। जहां बाद में बेरियल कर दिया गया। इसके पूर्व घटना को लेकर आकाश की मां किरण कच्छप, बहन मेघा व दोस्त सौभाग्य सुमन ने हत्या की आशंका जताते हुए राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। आकाश की मां का आरोप है कि हत्या के पीछे विश्वविद्यालय के ही एक प्रोफेसर का हाथ है। आकाश उस प्रोफेसर के कई राज जानता था।