-कल्याणपुर में खुले चैम्बर में गिरने से युवक की मौत का मामला

-पीडि़त पिता ने रोड पर खुला चैम्बर छोड़ने के लिए दोनों को जिम्मेदार ठहराया

-कहा कि दोनों की वजह से उनके बेटे की जान गई है, पुलिस ने तफ्तीश शुरू की

KANPUR : कल्याणपुर में खुले नाले में गिरने से रिटायर्ड आरक्षी के बेटे के मामले में ठेकेदार और इंजीनियर फंस गए हैं। उनकी लापरवाही से रोड पर खुला चैम्बर छूट गया था। जिसमें गिरने से ही उसकी मौत हुई थी। पुलिस ने पीडि़त पिता की तहरीर पर ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कल्याणपुर के दयानन्द बिहार में रहने वाले वीरपाल सिंह रिटायर्ड आरक्षी हैं। दयानन्द बिहार में कुछ दिनों पहले रोड बनी है। जिसमें ठेकेदार और इंजीनियर की लापरवाही से कर्मचारियों ने नाले का चैम्बर खुला छोड़ दिया था। वीरपाल का बेटा राजेश पांच दिसंबर को साइकिल से घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। रास्ते में वह उसी खुले चैम्बर में गिर गया था। आनन फानन में राहगीरों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। वो घर पर अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत से वीरपाल सिंह टूट गए। वो बेटे की मौत के लिए ठेकेदार और इंजीनियर को जिम्मेदार समझते हैं। उन्होंने दोनों सबक सिखाने के लिए थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि अभी अज्ञात ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस जल्द ही ठेकेदार और इंजीनियर का पता लगाकर उनको गिरफ्तार कर लेगी।