i investigate

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत मामले में जांच के बाद इसके गुनहगार चौकन्ने हो गए हैं। पहले से ही इनके घरों पर ताला लगा है और कई के बारे में जानकारी नहीं कि वे कहां हैं। सूत्र बताते हैं कि इनमें से कुछ गुनहगार देश छोड़ने की तैयारी में हैं। वे नेपाल के रास्ते किसी भी देश का रूख कर सकते हैं।

 

पुलिस की तलाश सिर्फ बयानों में

23 अगस्त को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण केके गुप्ता की ओर से पुष्पा सेल्स सहित नौ लोगों के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। 27 अगस्त को यह केस गोरखपुर के गुलरिहा थाने में ट्रांसफर हुआ और सीओ कैंट अभिषेक सिंह को इसकी जांच सौंपी गई।

 

यह हैं गुनहगार

- पूर्व प्रिंसिपल डॉ। राजीव मिश्रा

- प्रिंसिपल की पत्‌नी डॉ। पूर्णिमा शुक्ला

- डॉ। कफील खान

- डॉ। सतीश कुमार

- चीफ फॉर्मासिस्ट गजानंद जायसवाल

- वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार त्रिपाठी

- कनिष्ठ लिपिक सुधीर पांडेय

- लिपिक उदय राज

- पुष्पा सेल्स मालिक मनीष भंडारी