-रिश्तेदारी में आए युवक की हत्या करने वाले गिरफ्तार

-खजनी क्षेत्र के खुटभार गांव का है मामला

-मृतक परिवार के साथ आया था बुआ के घर

GORAKHPUR: खजनी के खुटभार गांव में रिश्तेदारी में आए युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्या में प्रयुक्त चापड़ बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। एसपी दक्षिणी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सहजनवा के हरदी गांव निवासी बनारसी पत्नी और बच्चों के साथ खजनी के खुटभार गांव में अपनी बुआ के घर आया था। 23 जून की रात उसको अज्ञात लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। 24 जून को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी अर्चना की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी।

विवाद के बाद हुइर् थी हत्या

पुलिस की विवेचना में प्रकाश में आया कि घटना वाले दिन बनारसी बुआ के बेटे अजीत के साथ रात करीब 8 बजे खजनी गया था। इस बीच अजीत का अपने बहनोई सिकरीगंज के हर्रेडाड़ निवासी अमरनाथ से काफी विवाद हो गया। अमरनाथ से संबंध ठीक नहीं होने पर अजीत की बहन मायके में ही रहती है। खजनी से वह दोनों अभी खुटभार गांव के पास पहुंचे थे कि वहीं बाइक से अमरनाथ अपने गांव के ही पिंटू के साथ पहुंच गया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। अभियुक्त चापड़ से हमला कर बनारसी को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। अजीत घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिवारीजनों को दी। मौके पर पहुंच कर बनारसी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अभियुक्त अमरनाथ और पिंटू को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।