- महोत्सव में मुख्य आकर्षण- मिस, मिस्टर और मिसेज उत्तराखण्ड का चयन

- महोत्सव में उत्तराखंड दर्पण 2015 का किया गया विमोचन

LUCKNOW: गोमती तट पर चल रहे उत्तराखंड महोत्सव के 9वें दिन रंगारंग कार्यक्रम के साथ कुमाऊं संस्कृति की छटा बिखेरी गई। एक तरफ लोक गीत और गायन और दूसरी तरफ मिस, मिस्टर और मिसेज उत्तराखंड प्रतियोगिता ने और ज्यादा आर्कषण बढ़ा दिया। इसके साथ ही महोत्सव में उत्तराखंड दर्पण पुस्तक का विमोचन भी किया गया। अलग-अलग प्रदेशों से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

जो जीता वहीं सिकंदर

मिस उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान स्वाती रावत, द्वितीय स्थान-निशा पटवाल व तृतीय स्थान-अर्चना पाण्डे को मिला, वहीं मिसेज उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान सुनीता, द्वितीय स्थान-संजना वर्धन, तृतीय स्थान-पूनम को मिला। इसके अलावा मिस्टर उत्तराखण्ड का खिताब चेतन बिष्ट ने जीता। वहीं द्वितीय स्थान हेमन्त सिंह गडि़या, जगत सिंह राणा व विक्रम बिष्ट व तृतीय स्थान शेर सिंह भाकुनी को दिया गया। प्रतियोगिता में कुल चालीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। महोत्सव में दिन की प्रतियोगता में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चेतन बिष्ट के नेतृत्व में मटकी फोड़, रस्सा कस्सी, कैंडिल दौड़ व बोरा दौड़ प्रतियोगिता में कुल क्0फ् प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अलावा फिल्म डिविजन द्वारा मोहम्मद रफी तुम बहुत याद आये व संविधान की शक्ति, की डाक्यूमेन्ट्री फिल्म दिखाई गई।

उत्तराखंड दर्पण का विमोचन

उत्तराखण्ड महापरिषद की वार्षिक स्मारिका ''उत्तराखण्ड दर्पण-ख्0क्भ्'' का विमोंचन किया गया व जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर उ0प्र0 एवं उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व भूमिका चौहान द्वारा किया गया, जिसका आयोजन हैदराबाद में किया गया। जिसमें भूमिका चौहान ने सिर्फ उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया व उत्तराखण्ड समाज का गौरव भी बढ़ाया। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ''आस'' भवाली के लोक गायक व हास्य कलाकार शिरोमणि भतरोजी ने नान स्टाप व्यंग, चुटकुलो से दर्शको को लोट-पोट किया व अपने नॉन स्टाप लोक गीतों से ''स्वर्गतारा जुन्याली राता, य बाटो का जान्या होला'' आदि से दर्शक थिरकने पर मजबूर कर दिया।