- अवार्ड पाकर खिले स्टूडेंट्स के चेहरे

- स्टूडेंट्स ने शानदार परफार्मेस से जीता दिल

ALLAHABAD: अवार्ड पाकर वो फूले नहीं समा रहे थे। थर्सडे को संस्कार किड्स किंगडम के एनुअल डे व अवार्ड फंक्शन में ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। जहां स्टूडेंट्स को चीफ गेस्ट पूर्व डिस्ट्रक्ट व सेशन जज एच सी सक्सेना ने अलग-अलग फील्ड में बेहतर परफार्मेस देने के लिए एवार्ड दिया। प्रोग्राम की शुरुआत स्टूडेंट्स द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने कई बेहतरीन डांस परफार्मेस व फैशन शो जैसी दूसरी एक्टीविटी के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नो होमवर्क, नो स्ट्रेस

एनुअल फंक्शन व अवार्ड सेरेमनी के दौरान स्कूल की चीफ कस्टोडियन निरजा कुमार ने स्कूल से जुड़ी योजनाओं को लोगों के सामने रखा। उन्होंने स्कूल द्वारा नो होमवर्क, नो स्ट्रेस के यूनिक कंसेप्ट के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को ऐसे पढ़ाया जाता है, जिससे उनके नन्हे दिमाग पर ज्यादा बोझ ना पड़े और वे बेहतर रिजल्ट दे सकें। बच्चों को रिटेन वर्क से ज्यादा प्रैक्टिकल के जरिए सब्जेक्टस को सबसे सरल तरीके से समझाने पर फोकस किया जाता है। इस दौरान कस्टोडियन नूतन समेत अन्य टीचर्स व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे।