खुशियों भरा रहेगा कनवोकेशन

डीडीयू यूनिवर्सिटी की एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग स्थित कमेटी हॉल में ट्यूजडे को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने बताया कि 32वां कनवोकेशन शानदार रहेगा। जिसमें मेडल के साथ कल्चरल प्रोग्राम का तड़का भी लगेगा। साथ ही इस कनवोकेशन को वीक के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच दिन चलने वाले कनवोकेशन प्रोग्राम के साथ 9 जनवरी को बैडमिंटन हॉल का इनॉगरेशन किया जाएगा। साथ ही 13 जनवरी को वूमेन स्टडी एंड एक्टिविटी हॉल का इनॉगरेशन किया जाएगा। इस मौके पर प्रॉक्टर प्रो। ओपी पांडेय, एनएसएस के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ। अजय शुक्ला, प्रो। वीबी उपाध्याय, प्रो। एचएस बाजपेई मौजूद रहे।

38 टॉपर को मिलेंगे 92 मेडल

डीडीयू यूनिवर्सिटी के 32वें कनवोकेशन में 38 टॉपर स्टूडेंट्स को 92 मेडल दिए जाएंगे। पूरे प्रोग्राम में पीजी मैथ्स के नयन गोयल का जलवा रहेगा। नयन को अकेले 8 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। वहीं गल्र्स में सबसे अधिक मेडल के लिए तीन गल्र्स बराबरी पर रहीं। ग्रेजुएट आर्ट एग्जाम में सोनी कनौजिया, पीजी संस्कृत में प्रीती राय और पीजी पॉलिटिकल साइंस में स्निग्धा त्रिपाठी को पांच-पांच गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। साथ ही इसके अलावा पीजी हिंदी में कुश कुमार मिश्र को 6 गोल्ड मेडल, पीजी होमसाइंस में प्रीती गुप्ता को 4 गोल्ड मेडल, पीजी एसेंट हिस्ट्री में विवेकानंद शाही को 4 गोल्ड मेडल, पीजी जूलॉजी में कविता सिंह को 4 गोल्ड मेडल और पीजी बॉटनी में नेहा तिवारी को 4 गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

10 जनवरी से भरे जाएंगे एग्जामिनेशन फार्म

ग्रेजुएशन के एग्जामिनेशन फार्म 10 जनवरी से भरे जाएंगे। डीडीयू यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड विभिन्न सब्जेक्ट के रेगुलर और प्राइवेट फार्म 10 से 25 जनवरी के बीच भरे जाएंगे। वैसे आमतौर पर एग्जामिनेशन फार्म सितंबर मंथ में भर जाते थे। मगर रिजल्ट में लगातार देरी होने से फार्म भरने की डेट भी लेट होती गई।

कनवोकेशन के साथ वीसी ने बनाया रिकार्ड

6 जनवरी को होने वाले कनवोकेशन के साथ ही डीडीयू यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी के नाम एक रिकार्ड दर्ज हो जाएगा। प्रो। त्रिवेदी पहले वीसी होंगे, जो यूनिवर्सिटी में तीन कनवोकेशन के हिस्सेदार बनेंगे। इससे पहले भी कई वीसी ऐसे रहे हैं, जो यूनिवर्सिटी में तीन साल से अधिक समय तक काबिज रहे हैं। मगर लगातार तीन कनवोकेशन कराने का रिकार्ड प्रो। पीसी त्रिवेदी के ही नाम रहेगा।

पूरे वीक चलेगा कनवोकेशन

डीडीयू यूनिवर्सिटी के कनवोकेशन को यादगार बनाने के लिए वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी और उनकी टीम ने पूरे वीक प्रोग्राम करने का प्लान बनाया है। जिसकी स्टार्टिंग 1 जनवरी से होगी। एक जनवरी को परीक्षा हॉल के लोकार्पण के साथ यूनिवर्सिटी के 203 टीचर्स को हाइटेक करने के लिए लैपटॉप दिया जाएगा। साथ ही 'समाज साहित्य और मीडिया' पर लेक्चर दिया जाएगा। नेक्स्ट डे 2 जनवरी को 'इशू रिलेटिंग टू आईपीआरएस इन इंडिया' सब्जेक्ट पर लेक्चर दिया जाएगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गनाइज करेंगे। 3 जनवरी को बनारस के कलाकारों की ओर से कत्थक, होली डांस जैसे कई कल्चरल प्रोग्राम होंगे। 4 जनवरी को स्पोट्र्स बिल्डिंग का लोकार्पण होगा तो पोस्टर और स्लोगन प्रदर्शनी लगेगी। 6 जनवरी को दीक्षा भवन में कनवोकेशन प्रोग्राम होगा।

बनेगा वल्र्ड रिकार्ड

यूनिवर्सिटी का कनवोकेशन वल्र्ड में जाना जाएगा। क्योंकि इस साल हो रहे कनवोकेशन वीक में ग्रुप कुलगीत सिंगिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें यूनिवर्सिटी के सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स समेत हर वह शख्स शामिल होगा, जो यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने बताया कि कुलगीत को वल्र्ड रिकार्ड में शामिल कराने के लिए लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम को भी इनविटेशन भेजा गया है। कुलगीत का आयोजन यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में ऑर्गनाइज किया गया है। कोशिश की जा रही है कि एक साथ हजारों की संख्या में लोग कुलगीत को गाएं, जिसे वल्र्ड रिकार्ड में शामिल किया जाए। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। त्रिवेदी ने यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी लोगों को कुलगीत में शामिल होने का आग्रह किया है।

National News inextlive from India News Desk