27 जनवरी से हो रहा है आयोजन

इस बार भी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से इसका आयोजन 27 जनवरी से हो रहा है। जिसमें कथक, ओडिसी और भरतनाट्यम से लेकर अरूणाचल प्रदेश, असम के तक लोक कलाओं का नजारा देखने को मिलेगा। इस बार खासतौर से अमेठी से अशोक त्रिपाठी ग्रुप द्वारा नटवरी लोकनृत्य और हरियाणा के महावीर गुड्डू दल द्वारा बमलहरी प्रोग्राम का शामिल किया गया है। जो एक अलग एहसास देगा।

शंखनाद से होगी opening ceremony

इस बार चलो मन गंगा यमुना तीर में ओपनिंग सेरेमनी शंखनाद और मंत्राच्च्चार के बीच होगा। इसके बाद प्रोग्राम का आगाज होगा। प्रोग्राम को दो सेशन में आर्गनाइज किया जाएंगे। इसमें फस्ट सेशन दोपहर दो से पांच व सेकेण्ड सेशन छह से आठ बजे तक आयोजित होगे। फस्ट सेशन में सिर्फ स्टेट, जोन व लोकल लेवल के आर्टिस्टों को स्टेज परफार्मेंस का देगें। सेकेण्ड सेशन में नेशनल लेवल के साथ ही देश के अन्य जोन के आर्टिस्ट अपनी परफार्मेंस से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

Folk theme पर तैयार होगा stage

संगम में शुरु होने वाले प्रोग्राम में इस बार स्टेज फोक थीम पर तैयार किया जा रहा है। इसको तैयार करने के लिए कोलकाता से अनूप गिरी को बुलाया गया है। जो डेकोरेशन को तैयार करेंगे। इसके साथ ही पूरे पंडाल को इस बार वाटरप्रूफ किया जा रहा है। पहले जहां लोगों के बैठने के लिए गद्दों को यूज किया जाता था, वहां कुर्सियों का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा भी इस बार कई नई चीज लोगों को देखने को मिलेगी।

ठहाकों की भी सजेगी महफिल

चला मन गंगा यमुना तीर में इस बार ठहाकों की महफिल भी सजेगी। प्रोग्राम में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में अशोक चक्रधर, कुवंर बेचैन, सुमन दबे, विनीत चौहान, केडी हाहाकारी जैसे कवि पहुंचेगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी दिल्ली के आर्टिस्ट द्वारा क्यूबा में हुए फेस्टिवल ऑफ इण्डिया में दी गई डांस परफार्मेंस नृत्यरूपा का प्रदर्शन भी इस बार प्रोग्राम के दौरान विशेष रूप से किया जाएंगा। एनसीजेडसीसी के डायरेक्टर ने बताया कि इस बार लोगों को कल्चरल प्रोग्राम में कई नए डांस देखने को मिलेगे।