डांस, सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी दिखेगा टैलेंट

6 जनवरी को ऑर्गेनाइज होने वाले कनवोकेशन में स्टूडेंट्स का मल्टी टैलेंटेड रूप देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां सोलो और ग्रुप डांस पर स्टूडेंट्स के कदम थिरकेंगे, वहीं ट्रेडिशनल सांग्स पर बेस्ड क्लासिकल डांस भी देखने को मिलेगा। यही नहीं, इसके साथ ही सुरों की छटा भी बिखरेगी। वहीं ऑडियंस को लोटपोट करने के लिए 'व्यंग नाटिका' भी पेश की जाएगी। लघु नाटक में भी स्टूडेंट्स का टैलेंट देखने को मिलेगा।

तैयारियां जोरों पर

यूनिवर्सिटी के 32वें कनवोकेशन की तैयारियां फुल स्पीड में चल रही हैं। अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए स्टूडेंट्स भी काफी एक्साइटेड हैं। वहीं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ। रजनीकांत पांडेय, डॉ। विनीता पाठक के साथ ही उनकी टीम भी प्रोग्राम को सफल बनाने की कोशिशों में लगी हुई है। कनवोकेशन के दौरान होने वाले इवेंट्स की लिस्ट एक्ट और परफॉर्मेंस देखने के बाद फाइनल की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk