पूरी श्रद्धा से मना सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुनदेव जी के शहीदी दिवस पर शुक्रवार को सिटी के गुरुद्वारों में विशेष आयोजन किया गया. इस मौके पर सिख समुदाय के लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया. श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुद्वारा साहिब में सात जून को मनाया गया. संगतों ने गुरु दरबार पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को मत्था टेका तथा आशीर्वाद लिया.

मीठे शर्बत की लगाई छबील

श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के बाहर, गुरुद्वारा जयंतीपुर, मिलन होटल लीडर रोड, मिलन पैलेस सिविल लाइंस, अजंता के सामने, चौक पालको, चौक जवाहर स्क्वॉयर भाग सिंह एंड संस, डांडी रीवां रोड, मम्फोर्डगंज, नैनी जीएस ड्रीम होंडा, पोस्ट ऑफिस क्रॉसिंग और न्यू झूंसी में मीठे शर्बत की छबील लगाई गई. सभा के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह ने संगत में आवाह्न किया कि जब कभी भी देश, धर्म पर संकट आया, तब सिख कौम ने बढ़ कर हिस्सा लिया तथा कुर्बानी दी. आने वाले समय में भी कौम के लोग देश और समाज की सेवा करते रहेंगे. कार्यक्रम में श्री गुरु सिंह सभा की समूह प्रबंधक कमेटी ने तथा श्री गुरुतेग बहादुर खालसा कॉलेज की समूह कमेटी ने पूर्ण सहयोग दिया. कार्यक्रम का संचालन सभा के महामंत्री सरदार प्रीतम सिंह ने किया.