- मालवीय नगर के प्राचीन श्री गणेश मंदिर से हुआ भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ

- शहर के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरी भगवान गणेश की सवारी

ALLAHABAD: गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान श्री गणेश की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन थर्सडे को हुआ। मालवीय नगर स्थित प्राचीन श्री गणेश जी मंदिर से निकली शोभा यात्रा शहर के अलग-अलग हिस्सों से होकर गुजरी। इस दौरान बड़ी संख्या में गणेश भक्त शामिल हुए। शोभा यात्रा सत्ती चौरा, हटिया, रामभवन चौराहा, चन्द्रलोक चौराहा से घंटाघर, कोतवाली से होते हुए सुलाकी चौराहे से तिलक रोड होते हुए वापस सत्ती चौरा पर समाप्त हुई।

झांकियों के प्रदर्शन ने जीता दिल

भगवान श्री गणेश की शोभा यात्रा के दौरान भव्य झांकियों के प्रदर्शन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभा यात्रा में भगवान श्री गणेश, शंकर पार्वती, श्री हनुमान जी, मां काली की भव्य झांकियों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान शोभा यात्रा के सबसे आगे हाथी, घोड़े के साथ संगीतमय कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई। शोभा यात्रा के समापन के बाद गणेश मंदिर में भगवान की महाआरती का आयोजन हुआ, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान राजन गौरी, प्रदीप पाठक, ओम प्रकाश द्विवेदी, मयंक दुबे, कन्हैया, बजन्नी, आशीष पंडित, अखिल शर्मा, विमल शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।