- भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज में आयोजित हुए एनुअल फंक्शन

- मनमोहक गीत-संगीत से स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा

ALLAHABAD: भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज में वेडनसडे को आयोजित एनुअल फंक्शन में स्टूडेंट्स ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.इस दौरान दर्शकों ने भी तालियां बजाकर छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने होली गीत होली खेलन तौ तू आ जइयो बरसाने में कन्हैया की प्रस्तुति करके लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्रों द्वारा ताइक्वांडो के प्रदर्शन को भी लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर चीफ गेस्ट विधान परिषद सदस्य सूरज भान करवरिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों के सर्वागीण विकास के सदंर्भ में शैक्षिणिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

सीनियर में शिवाशीष व जूनियर में सौरभ विनर

प्रकाश चन्द्र जुगमंदर दास अग्रवाल लोकहित ट्रस्ट की ओर से आयोजित हिन्दी निबंध प्रतियोगिता के विनर्स के नामों की घोषणा भी की गई। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शिवाशीष मिश्र ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि प्रिया त्रिपाठी व पवन पटेल क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में सौरभ भूषण मिश्र विनर घोषित किए गए। दूसरे व तीसरी पोजिशन पर अभिषेक व अस्मिता सिंह रहे। इसके साथ ही दोनों वर्गो में तीन-तीन स्टूडेंट्स को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ। योगेश चन्द्र त्रिपाठी ने सभी गेस्ट का वेलकम किया। समारोह की अध्यक्षता लोकहित ट्रस्ट के चेयरमैन जीडी अग्रवाल ने की। आखिर में प्रबंधक फरहान सिद्दीकी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिले के कई स्कूलों के प्रिंसिपल व टीचर्स भी मौजूद रहे।