-मृतक के परिजनों ने कम्पनी प्रबंधन पर लगाया हत्या का आरोप

-परिजनों ने थाने में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

कैंट थाना क्षेत्र के बुखारा मोड़ स्थित त्रिकाल फूड फैक्ट्री में संडे को राजमिस्त्री को काम करते वक्त करंट लग गया, जिससे वह झुलस कर दीवार से नीचे गिर पड़ा। दीवार से गिरने की सूचना पर फैक्ट्री में मौजूद प्रबंधन वहां से खिसक लिया। मौके पर पहुंचे अन्य मजदूरों ने झुलसे राजमिस्त्री को शहर के निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने राज मिस्त्री की मौत का जिम्मेदार फैक्ट्री प्रबंधन को बताते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

चार लोगों के खिलाफ तहरीर

गिरजापुर गांव निवासी अर्जुन 33 वर्ष पत्नी रेखा और तीन बच्चों के साथ रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। परिजनों ने बताया कि संडे सुबह फैक्ट्री गया तो वहां पर उससे दीवार पर प्लास्टर का काम करने को कहा गया, लेकिन अर्जुन ने दीवार के पास लाइन होने के चलते उसे बंद करने की मांग की। मिस्त्री की बात पर फैक्ट्री के इलेक्ट्रीशियन ने लाइन काट दी। जिसके बाद अर्जुन ने प्लास्टर का काम शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने दोबारा लाइन चालू कर दी, जिससे दीवार पर प्लास्टर कर रहे अर्जुन को करंट लग गया और वह झुलसकर दीवार से गिर गया। फैक्ट्री में काम करने वालों ने घायल को शहर के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराने ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।